चार वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
चार वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी एक मजदूर परिवार की चार वर्षीय मासूम बच्ची की राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में स्थित ईंट भट्ठे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। मृतक बच्ची की मां गीता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है और न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला गीता, पत्नी रविंद्र, अपने पति और बच्चों के साथ मजदूरी करने के लिए धौलपुर के राजाखेड़ा स्थित आर डी ईंट भट्ठे पर काम करने गई थी। शनिवार रात करीब 8 बजे उनकी 4 वर्षीय पुत्री वर्षा अचानक लापता हो गई। अगले दिन सुबह 6 बजे बच्ची का शव ईंट भट्ठे के पास एक खेत में पड़ा मिला।
गीता का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई। उन्होंने बताया कि ईंट भट्ठा मालिक ने जबरन दबाव बनाकर परिवार को बच्ची के शव सहित किराए की गाड़ी से वापस राठ भेज दिया, और वहां कोई सुनवाई नहीं हुई।
न्याय के लिए भटक रहा परिवार
राठ लौटने के बाद गीता ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर दी, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना राठ क्षेत्र से बाहर हुई है, इसलिए मामला उनकी सीमा में नहीं आता। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न राजस्थान में न्याय मिला, न ही अपने गांव लौटने के बाद। अब परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
प्रशासन से न्याय की उम्मीद
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है।
देखना होगा कि प्रशासन इस दुखद घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।