होली और जुमे की नमाज को लेकर महोबा पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
होली और जुमे की नमाज को लेकर महोबा पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महोबा: होली के त्यौहार, रमजान माह और जुमे की नमाज को देखते हुए महोबा पुलिस प्रशासन ने शहरभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन से संवाद कर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं से नशे और हुड़दंग से बचने, यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
उन्होंने कहा कि पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना सभी की जिम्मेदारी है, और पुलिस प्रशासन हर हाल में नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।