थाना खरेला पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना खरेला पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रवीण कुमार

महोबा: महाकुंभ-2025 की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना खरेला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना खरेला प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचने के लिए अभियान चलाया।

पहला मामला:

उपनिरीक्षक अवनीश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 112/24 धारा 64(1)/87/137(2) बीएनएस और 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त शनि पुत्र स्व. विजय (उम्र 21 वर्ष) निवासी शहरी, थाना बिंबार, जनपद हमीरपुर को परथनिया पुल से गिरफ्तार किया।

दूसरा मामला:

उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 148/24 धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस और 3/4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त अनीश पुत्र रामपाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम कुडार, थाना खरेला, महोबा को आईटीआई कॉलेज खरेला से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोबा ने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और महाकुंभ-2025 की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!