आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज
आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज
कानपुर: कानपुर कलेक्टरगंज के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक पीएचडी छात्रा ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद एसीपी मोहसिन को लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया है।
आरोप और जांच की शुरुआत
छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन खान ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया। जब छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं, तो उसने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर महिला डीसीपी और एडीसीपी ने आईआईटी कानपुर में जाकर जांच की। पूछताछ में छात्रा के आरोपों को सही पाया गया।
मुकदमा दर्ज और एसआईटी का गठन
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अगुवाई में एसआईटी टीम गठित की गई है।
एसीपी मोहसिन खान का परिचय
मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने 2015 में पुलिस सेवा जॉइन की थी। कानपुर में उनकी तैनाती दिसंबर 2023 से थी। इस वर्ष 15 अगस्त को उन्हें डीजीपी द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था।
आईआईटी कानपुर का बयान
आईआईटी कानपुर के निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान इस मामले में छात्रा और पुलिस का पूरा सहयोग करेगा। प्रबंधन इस मामले की गोपनीय जांच भी करेगा।
खाकी पर एक और दाग
यह मामला कानपुर पुलिस की साख पर एक और सवालिया निशान खड़ा करता है। इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अन्य मामलों के आरोप लग चुके हैं।
(रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स)