संपूर्ण समाधान दिवस पर जन शिकायतों का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस पर जन शिकायतों का निस्तारण
महोबा। आज तहसील महोबा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनसामान्य की विभिन्न समस्याओं को सुना गया। अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया, जिससे शिकायतकर्ताओं को राहत मिली।
शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करें। समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, राशन और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।