भाजपा नेता के पुत्र पर बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता के पुत्र पर बंधक बनाकर रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज
महोबा। कबरई नगर पंचायत कर पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल तिवारी के बेटे पर डरा धमका कर रंगदारी वसूलने तथा शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी आदि के आरोप में सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कोतवाली पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
आरोपी के पिता शिवपाल तिवारी बेटे को राजनैतिक द्वेष के चलते झूठे मुकदमे में फसाये जाने की बात कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र ग्राम डहर्रा निवासी ब्रजेन्द्र पुत्र सिद्धकुमार को रितिक तिवारी पुत्र शिवपाल तिवारी के साथ तीन अन्य साथियों ने असलहों की नोक पर बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। दलित युवक द्वारा 50 हजार की रंगदारी देने से मना कर देने से उसे पीट पीट कर मरणासन्न स्थिति में कर दिया था।
घटना स्थल पर पहुंची पीड़ित की माँ ने आरजू मिन्नत कर तथा 50 हजार रुपये देने का वायदा कर किसी तरह अपने बेटे को अराजकतत्वों से छुड़ाया तथा मामले सूचना पुलिस को दी थी। परंतु राजनैतिक दबाव के चलते सदर कोतवाली पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही थी। पीड़ित युवक माँ को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता से मिला और गिरोहबंद गुंडों की दास्तान रो रो कर व्यान कि थी। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर तीन दिन बाद अराजकतत्वों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे अराजकतत्वों को जेल नहीं भेजा है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उंगलियां उठा रहे है। यही कारण है कि जनपदीय पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों के हौसले बुलनफ हैं जिस कारण आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है।
पूर्व में भी पूर्व चैयरमेन शिवपाल तिवारी के पुत्र रितिक तिवारी का स्वचालित असलहा के साथ फ़ायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रितिक तिवारी के पिता शिवपाल तिवारी की राजनीतिके गलियारों में लंबी पहुँच होने के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को दबा दिया गया था।