पौधरोपण कर बुंदेलों ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रिपोर्टर-चंद्रपाल
पौधरोपण कर बुंदेलों ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पूर्व सैनिकों ने भी बलिदानियों की समाधि पर पहुंच कर अर्पित किये श्रद्धा सुमन
महोबा। कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर आज बुंदेले श्रद्धा सुमन अर्पित करने उन वीर योद्धाओं के समाधि स्थल पर पहुंचे जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान से दो माह तक चले कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर किये थे। पूर्व सैनिक भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एवं दो मिनट का मौन रखा। फिर सभी आगंतुकों ने पचपहरा गांव स्थित कमांडो जगदीश यादव के समाधि स्थल पर कारगिल बलिदानियों की स्मृति में पीपल, बरगद, आम व बेल के पौधे भी रोपित किये।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए। इनमें महोबा के दो सैनिक भी शामिल हैं। गंज गांव के लांसनायक बालेन्द्र सिंह एक जून व पचपहरा गांव के कमांडो जगदीश यादव दो जुलाई, 1999 को शहीद हुए थे। शहीद दिनेश बुधौलिया कारगिल युद्ध के 6 माह बाद 18 जनवरी, 2000 को कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हुए।
कारगिल शहीद जगदीश यादव के भाई दयाशंकर ने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से समाधि स्थल पर अब तक काफी वृक्षारोपण हो चुका है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, डा. देवेन्द्र पुरवार, हुकुम सिंह यादव, पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जयपाल राजपूत, मनीष जैदका, महिपाल सिंह, माधव खरे, जागेश्वर चौरसिया, ओम प्रकाश सोनी, रमेश पाल सिंह,धर्मराज यादव,मनोज तिवारी, प्रेम चौरसिया, सूरज यादव, प्रदीप शुक्ला उमेश पाल सिंह, प्रीतम कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, देव तिवारी, अमित फौजी, गणपत तिवारी, अजय विक्रम सिंह, रमेश चंद्र त्रिपाठी, करण पाल सिंह व वृंदावन कुशवाहा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। महोबा नगरपालिका अध्यक्ष डा. संतोष चौरसिया भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।