मिशन शक्ति के अंतर्गत बीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं किया जागरूक

*मिशन शक्ति के अंतर्गत बीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं किया जागरूक*

*शक्ति स्वरूपा के रूप में नारी को प्रतिस्थापित करना ही मिशन शक्ति का लक्ष्य- सीओ सिटी कालू सिंह*

**छात्राओं ने योजना के बारे में प्रश्न पूछ कर किया अपनी जिज्ञासा को शांत

**छात्राओं की समस्या के समाधान हेतु महाविद्यालय में गठित है महिला प्रकोष्ठ- प्राचार्य

 

महोबा । मिशन शक्ति के अंतर्गत वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सीओ सिटी कालू सिंह, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रचना सिंह ,महिला कल्याण अधिकारी प्रिया गुप्ता ने छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें दृढ़ संकल्पित होकर बचाव के लिए गुरु मंत्र दिए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सीओ सिटी कालू सिंह ने 5 मुद्दों पर बात की जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम ,ट्रैफिक कंट्रोल ध्यान व स्वयं को पहचानने के संबंध में व्याख्यान प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से छात्र-छात्राओं के बीच अनेक उदाहरणों से उपरोक्त के बारे में जानकारी दी मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी रचना सिंह ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें अपने अंदर का आत्मविश्वास जगाना है तथा मनचलों को प्रत्येक स्थिति में सबक सिखाना है यदि कोई घूर कर देखता है तो उसे डरना नहीं है बल्कि उसका डटकर मुकाबला करना है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला शक्ति लाइन 1090 ,1098 ,181, 112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी प्रिया गुप्ता ने छात्राओं को उत्तर प्रदेश व भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा यह बताया कि यह मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्रि से प्रारंभ होकर चैत्र नवरात्रि तक अनवरत चलेगा जो महिलाओं को उनकी शक्ति याद दिलाते हुए उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों का प्रतिकार करने के लिए जागरूक करेगा तथा कहा कि भारतीय संस्कृति में हमेशा से महिलाओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है वही बल उन्हें इस अभियान से याद दिलाया जा रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रोफेसर सुशील बाबू ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी देते हुए आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार पांडे ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ मधुबाला सरोजनी, डॉ एल सी अनुरागी ,डॉ डीके खरे ,डॉ एसएस राजपूत, डॉ केसी वर्मा ,शैलेश तिवारी ,दिलीप सिंह ,मोहित मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!