डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई दी गई
महोबा जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार नें अपने कार्यकाल को बहुत अच्छे तरीके से पूर्ण किया एवं पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आपको जो भी काम सौंपा गया, आपने उस काम को बखूबी निभाया आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसमें आप सफल रहे और ईश्वर से कामना हैं कि आप स्वस्थ रहें और अपने परिवार के साथ हमेशा खुश रहें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने कहा कि एसडीएम राकेश जी का कार्यकाल महोबा में 3 वर्ष 9 माह 12 दिन रहा इस दौरान उन्होंने तीनों तहसीलों में अपनी सेवाएं दी और 1993 से लेकर 12 जिलों में अपना योगदान दिया। उन्होंने लखनऊ, इटावा, कानपुर, महोबा आदि जगह में रहकर अपनी सेवाएं दीं।चुनाव ड्यूटी में भी आपने अपनी ड्यूटी को बहुत अच्छे तरीके से अंजाम दिया।श्री राकेश कुमार नें चकबंदी विभाग में रहकर जनता की समस्याओं को सुनकर जनता को राहत पहुंचाई।एसडीएम राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी सेवा अवधि में मेरा हर संभव प्रयास रहा कि मेरी तहसील नंबर 1 पर रहे। कोरोना काल में केमाहा बॉर्डर पर रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते रहेऔर हर संभव लोगों की मदद करते रहे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, सभी उप जिलाधिकारी और कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।