चरखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत जरौली में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों का सत्यापन
*चरखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत जरौली में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों का सत्यापन* आपको बता दें कि चरखारी विकास खण्ड के ग्राम जरौली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा गांव में हुए विकास कार्यो तथा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन किया।
ग्राम जरौली में आयोजित चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी सुहेल नसीम द्वरा निरीक्षण पुस्तिका के जरिए सभी बिन्दुओं की जानकारी जिलाधिकारी व आला अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की, चौपाल में गांव में स्थित विद्यालयों उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षकों और भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गई, बताया गया कि गांव में आंगनवाड़ी के दो केन्द्र है दोनेां के भवन बने हुए हैं। गांव में 40 परिवार अन्त्योदय तथा 468 परिवार पात्र गृहस्थी का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 135 वृद्धावस्था’ 30 निरासरित महिलाओं’ व 19 दिव्यांगों को पेंशन प्राप्त हो रही हैǃ गांव में 522 शौचालय बने हुए हैं। आयुष्मान कार्ड के 521 कार्ड के लक्ष्य के सापेक्ष 428 कार्ड निर्गत हो चुके हैं’,गौशाला में 131 गौवंश संरक्षित है चौपाल एसडीएम श्वेता पांडे, सीओ उमेश चंद्र,सेक्टर प्रभारी एडीओ चेतराम’ जेई राजेश गुप्ता’ एएनएम मायापाल’आदि के साथ जिले व तहसील स्तर के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही