ब्रह्माकुमारीज संस्थान की* *मुख्य प्रशासिका* *मातेश्वरी जगदम्बा जी का* *58th स्मृति दिवस* *आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के* *रूप में मनाया गया
*महोबा – ब्रह्माकुमारीज संस्थान की* *मुख्य प्रशासिका* *मातेश्वरी जगदम्बा जी का* *58th स्मृति दिवस* *आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के* *रूप में मनाया गया*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महोबा में आज संस्थान की मुख्य प्रशासिका का 58th पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में महोबा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुधा बहन जी ने मातेश्वरी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मात्र 14 वर्ष की आयु में वे ब्रह्माकुमारी संस्थान के संपर्क में आए और 21 वर्ष की आयु में ब्रह्माकुमारी संस्थान में संपूर्ण समर्पित होकर विश्व कल्याण के लिए अपना जीवन दिया और महिला सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण बनीं। उनका जन्म 1919 में अमृतसर शहर में हुआ उनका लौकिक नाम राधे था। 24 जून 1965 में उन्होंने अपना भौतिक देह का त्याग किया। कार्यक्रम में उपस्थित गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर श्रीमती सुमन चौहान जी ने कहा कि विश्व की हर नारी मम्मा है क्योंकि हर क्षेत्र में हर संम्बध में कहीं न कहीं मां का संबंध निभा रही हैं फिर चाहे वो किसी भी उम्र की हो । हर नारी विश्व में जगत की मां हैं। कार्यक्रम में आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ एवं आनंद सैकड़ों आत्माओं ने लिया। कार्यक्रम में सहयोगी बीके सुदामा बहन, बीके साधना बहन , बीके रिचा बहन और बीके हरिकृष्ण भाई जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों ने परमात्मा की याद में ब्रह्माभोजन स्वीकार किया।