आज मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय महोबा के माध्यम से अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री पियूष जायसवाल जी को दिया

आज मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय महोबा के माध्यम से अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री पियूष जायसवाल जी को दिया ,
और किसानों से सम्बंधित समस्याओं पर बिन्दु बार चर्चा हुई जिसमें किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बचिंत किसान एवं रिजेक्ट की गई पौलसियो सम्बंधित अधिकारी को फोन लगाया जिसपर रिजेक्ट की गई पोलसियो पर सम्बंधित अधिकारी ने जबाव दिया की उच्च स्तर पर बिचार किया जा रहा है ,
देविये आपदा राहत राशि पर भी उनका कहना है कि कोई भी किसान बचिंत नहीं रहेगा जैसे ही पैसा आयेगा उन्हें दिया जायेगा ,
अन्ना गोवंशो पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए गौशाला का समुचित व्यवस्था संचालन कर उन्हें संरक्षित किया जायेगा किसानों को अन्ना गौवशौ से बचाया जायेगा गौशालाओं में हुई हुई अनियमितता की जांच कराई जाएगी ,
विधुत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को सीजनल सिंचाई हेतु अस्थाई विधुत कनेक्सन प्रभावी ढंग से कराये जायेंगे और चौरी के केसों में किसानों से की जाने वाली अवैध बसूली एवं अनेतिक रुप से बसूलने बाली राजस्व राशि में भी राहत दिलाई जाएगी ,
इन मांगों सहित किसानों को मिलने वाली खाद बीज कीटनाशक दवाओं एवं क्रषि यंत्रों में होने वाली कालाबाजारी एवं अनियमितता पर प्रभावी तोर पर रोक लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे ,
अतिरिक्त उपजिलाधिकारी महोदय से हुई वार्ता में जहां तक लग रहा है किसानों के लगभग लगभग हर मुद्दे पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण कर दिया जायेगा ,
महोदय से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक हफ्ते में अगर इन मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तो भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन करने पर वाद्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों की होगी हमारी नहीं , इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री प्रेमचंद तिवारी जी , जिला सचिव मनीष त्रिपाठी जी , कुलपहाड़ तहसील प्रमुख सचिव अहमद खान,कुबेर सिंह पाठा , अर्जुन सिंह गहरा , जगदीश कुशवाहा पिपरा माफ, शंकर राजपूत फुटेरा,पूरन अनुरागी पिपरा माफ,दारा सिंह श्रीनगर , भास्कर गंगेले , उमेश तिवारी, जमुना रैकवार श्रीनगर सहित दर्जनों किसान शामिल हुए
जय जवान जय किसान
जय जय बुन्देलखण्ड ,
जनक सिंह परिहार
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!