चरखारी कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में दर्ज की गई 23 शिकायतें
चरखारी कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में दर्ज की गई 23 शिकायतें
आपको बता दें कि आज चरखारी कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न किया गया, आज के थाना समाधान दिवस में रोशनपुरा निवासी भगवान दास की हदबंदी की शिकायत, सूपा निवासी स्वामी दीन की चकरोड की शिकायत, चरखारी के चिंते पुरा निवासी सरोज की अवैध कब्जा की शिकायत, नेटलाइन गंज निवासी रामपाल की चकरोड की शिकायत, सूपा निवासी श्रीमती उमा देवी की हदबंदी की शिकायत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 23 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित रहीं, राजस्व से संबंधित शिकायतों को जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार द्वारा बेहद संजीदगी के साथ सुना गया और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई, जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का ख्याल ना रखकर बोगस निस्तारण करके लापरवाही बरतने पर कुछ राजस्व निरीक्षकों को निलंबन की कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा गया, जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों की एक एक कॉपी उनके कार्यालय में भेजने के लिए निर्देश दिए गए, जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश सभी कर्मचारियों को दिए गए, जिलाधिकारी ने पूर्व के समाधान दिवस में आई शिकायतों का अवलोकन किया गया और कुछ शिकायत कर्ताओं को फोन लगाकर समस्या निस्तारण का फीडबैक लिया गया, थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडे, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र, कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह, सदर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह, महिला चौकी प्रभारी नीलम यादव सहित बड़ी संख्या में कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न हलकों के इंचार्ज और राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति रही