परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह के अंतर्गत 36 जोड़ों का विवाह संपन्न
रिपोर्टर प्रवीण कुमार *महोबा जनपद के चरखारी ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक बिवाह के अंतर्गत 36 जोड़ों का विवाह संपन्न,* चरखारी (महोबा) चरखारी ब्लॉक परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 36 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, बिकास खण्ड प्रागंण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिधान परिषद सदस्य / जिलाध्यक्ष भाजपा, जीतेन्द्र सिंह सेंगर तथा बिशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी रहे, विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक परंपराऔ का आचार्य धर्मेद्र गौतम ने मंत्र उच्चारण के साथ बिवाह की रस्मो को सम्पन्न कराया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में आज जय देवी संग आशुतोष कुमार , पार्वती संग बीरेन्द्र, सोमवती संग अतर सिंह ,आरती संग चरणसिंह , आरती में संग रोहित कुमार, कु. मोहनी संग हरिश्चन्द्र ,रोशनी संग दिलीपकुमार, बिमलेश संग अंकित,कु. पूनम देवी संग रामकुमार,ज्ञान देवी संग अमित सहित कुल 36 जोड़ों ने वरमाला पहनाकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया, मुख्य अतिथि एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सरकार गरीब कन्याओं के सामुहिक बिवाह करा करके गरीब कन्याओं के माता पिता की बेटी के विवाह की चिन्ता को सामूहिक विवाह करवा करके दूर कर रही है एमएलसी ने कहा की सरकार की योजनाएं सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों के लिए है सभी को योजनाओं का लाभ और सुरक्षा दी जा रही है, एमएलसी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि आज देश को नए संसद भवन का लोकार्पण किया गया है, वही ब्लॉक प्रमुख सीमा जयराम कुशवाहा ने कहा कि जिनके घर कन्या पैदा होती हैं वह माता-पिता सौभाग्यशाली होते हैं, उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें उनमें घर परिवार को चलाने की क्षमता होती है बेटियां चाहें तो परिवार में कभी कोई झगड़ा नहीं होगा, ब्लाक प्रमुख ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी जोर दिया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में सरकार द्वारा कन्या को साड़ी, पायल, बिछिया, बक्सा, बर्तन 21 नंग, एक मोबाइल फोन तथा 35 हजार कन्या के खाते मे डाले जाते हैं, इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, बिकास खण्ड अधिकारी सौम्या आलोक,ए. डी.ओ. समाज कल्याण से नदीम, ए. डी. ओ. पंचायत कमलेश अनुरागी, ए. डी. ओ. चेतराम बर्मा, सचिव सुहैल, सचिव सुहैब, सचिव आदित्य कुमार, सचिव हिमांशु अग्रवाल, सचिव सादाब खान, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, प्रधान भान सिंह, प्रधान सज्जन सिंह राजपूत, प्रधान मनोज कुमार, भारत कुशवाहा सहित कन्या तथा बर पक्ष के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही