संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल की सादगी के साथ मनाई गई 36 वीं पुण्यतिथि

संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल की सादगी के साथ मनाई गई 36 वीं पुण्यतिथि

:श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन,वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार

महोबा.. ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल की 36 वीं पुण्यतिथि मुख्यालय में मीनू आइस फैक्ट्री स्थित ग्रा.प.ए जिला कार्यालय में बड़ी सादगी के साथ मनाई गई। संस्थापक की आयोजित पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने स्व.श्री बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मुहम्मद यूनुस खान,जिलाध्यक्ष जमाल अहमबद कादरी एवं कार्यक्रम की संयोजिका मंडल महासचिव रोली गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जमाल अहमद कादरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ग्रा.प.ए के संस्थापक स्व श्री बाबू बालेश्वर लाल की 36 वीं पुण्यतिथि है जिसको आज हम मना रहे और उनको स्मरण कर रहें हैं। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रा.प.ए मात्र एक ऐसा संगठन है जो उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा है और कुछ दिनों में यह संगठन राष्ट्रीय स्तर का होने जा रहा है।यह सब बाबू बालेश्वर लाल जी की ही देन है जिस पेड़ के नीचे आज हम सब बैठे हुए हैं। आपने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि बाबू बालेश्वर लाल जी का जन्म 1930 में बलिया जनपद के गढ़वाल में हुआ था जिन्होंने ग्रा.प.ए का विस्तार 25 पैसे के पोस्ट कार्ड से किया था। आपने उपस्थित ग्रामीण पत्रकारों से संगठन के प्रति समर्पित व संगठित रहने पर जोर दिया और कहा कि संगठन में ईमानदारी व लगन के साथ रहे।संगठन आपके साथ है। संगठन के प्रत्येक सदस्य के सुख दुःख का साथी ग्रा.प.ए परिवार है,किसी भी साथी के साथ कोई घटना घटती है तो मैं पृरे मनोयोग के साथ आधी रात्रि को तैयार हूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मद यूनुस खान ने अपने वक्तब्य में कहा कि ग्रा.प ए एक बेदाग स्वच्छ छवि का संगठन है जो पूरे उत्तर प्रदेश में है ऐसा कोई स्थान नही है जहां ग्रामीण पत्रकार न हो। आपने अपने उद्बोधन में संगठन को मजबूत बनाए रखने व एकत्र रहने पर बल दिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कार्यक्रम संयोजिका मंडल महासचिव रोली गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन ग्रा.प.ए जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार सुशील अरजरिया मधुर द्वारा किया गया। साथ ही सुशील अरजरिया के द्वारा स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के जीवन चरित्र व उनके योगदान के संबंध में सुंदर काव्य रचना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष मु.यूनुस खान जिला अध्यक्ष जमाल अहमद मण्डल महासचिव रोली गुप्ता जिला उपाध्यक्ष सुशील अरजरिया संयुक्त मंत्री मु. रिजवान अनिल सेन इल्यास अजय अग्रवाल रामगोपाल हरिदर्शन इफ्तखार समीर महेश नायक छोटू चंद्रपाल विनायक शिवनारायण हरिओम राजू पटैरिया ब्रजेन्द्र भरद्वाज भरत तीरथ शिवनारायण गुप्ता राजेंद्र चंद्रपाल आदि सहित संगठन के आधा सैकड़ा पदाधिकारी सहित सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *