शोभायात्रा में दिया सत भक्ति और नशा मुक्त का संदेश गोण्डा जिले में
गोण्डा उत्तरप्रदेश
शोभायात्रा में दिया सत भक्ति और नशा मुक्त का संदेश गोण्डा जिले में
गोण्डा जिले में कबीर साहेब जी के 626 में प्रकट दिवस के उपलक्ष में गोण्डा मंडल मसकनवा क्षेत्र में 21 मई को अध्यात्मिक चेतना तथा सतगुरु शोभा यात्रा रैली निकाली गई यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे ग्राम सोहेली से मसकनवा बाजार से होते हुए संपन्न हुई संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बताया कि शोभायात्रा में गोण्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती आदि जगह के लोगों ने भाग लिया
शोभा यात्रा उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में निकाली गई।
और शोभायात्रा में कबीर साहेब जी के नारे लगाए गए और मानव समाज को सत भक्ति का संदेश दिया गया और कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन सतलोक आश्रम शामली (U P)पर किया जा रहा है का निमंत्रण दिया गया संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बताया कि विशाल भंडारे में अखंड पाठ ,निशुल्क नाम दीक्षा और विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा
संत रामपाल जी महाराज का मूल उद्देश्य एक ऐसे स्वच्छ समाज की स्थापना करना है जो चोरी, जारी, ठगी, रिश्वतखोरी, नशे से दूर हो। दहेज प्रथा व मृत्युभोज बंद हो, जात पात से उपर उठकर मानवता की मिसाल कायम करना है
आज हकीकत में उनके ज्ञान से यह सम्भव हो रहा है। जो भी इस आध्यात्मिक ज्ञान को समझकर इनसे नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति शुरू कर देता है उसके सभी विकार दूर हो जाता है और सुखमय जीवन व्यतीत करता है
सहयोगी श्रद्धालु मंडल कोऑर्डिनेटर मनमोहन दास , प्रवीण दास, जितेंद्र दास, लक्ष्मी दास, गोबिन्द दास, राम नारायण दास आदि।
और अधिक जानकारी के लिए पढ़े ज्ञान गंगा पुस्तक।
नफीस खान की रिपोर्ट