डॉ० भीमराव अम्बेडकर नि:शुल्क पुस्तकालय एवं परिषद की पाठशाला में महात्मा बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई

*डॉ० भीमराव अम्बेडकर नि:शुल्क पुस्तकालय एवं परिषद की पाठशाला में महात्मा बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई
चरखारी नगर के मुहल्ला रूपनगर,खंदिया में पाठशाला निरंतर जारी जिसमें महात्मा गौतम बुद्ध जन्मोत्सव को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी जिला संयोजक मोहित घोष,एवं महेंद्र कुमार रैकवार DMRC सहित अतिथियों ने महात्मा बुद्ध जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित, दीप प्रज्वलित कर महात्मा बुद्ध जन्मोत्सव,को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाई महेंद्र रैकवार ने बताया कि *महात्मा गौतम बुद्ध जी के बचपन का नाम सिद्धार्थ था जिन्होंने सिद्धि प्राप्त की महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ई पूर्व लुंबिनी (नेपाल) में वैशाख पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्‍म हुआ था और इसी दिन इन्‍हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और फिर 80 वर्ष की आयु में इसी तिथि पर कुशीनगर में इनका महाप्रयाण हुआ। इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है*
जिसमें पाठशाला संचालक इन्द्र कुमार कुशवाहा एबीवीपी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व डायट प्रशिक्षु आनंद कुमार,पवन कुशवाहा,परशुराम रैकवार,रामकुमार वर्मा सर, शोहित तिवारी, हरिओम चौरसिया, विशु दुबे,रवि रैकवार ,मनमोहन,सहित युवा साथियों ने महात्मा बुद्ध जी के जीवन पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया यह पाठशाला इन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में कोरोना काल से निरंतर जारी है बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए इस उद्देश्य को लेकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए यह पाठशाला निरंतर जारी है, और बड़े ही धूमधाम के साथ बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई और खुशियां जाहिर की है साथ ही बच्चो को पढ़ने के लिए पुस्तको का भी वितरण किया है सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम संपन्न हुआ युवा साथियों ने शिक्षा की अलख जगाई जिससे नगर के विद्यार्थियों को इस पुस्तकालय एवं पाठशाला से लाभ मिल रहा है, समाज के उत्थान को लेकर यह पाठशाला निरंतर जारी है सभी युवा साथियों के सहयोग से गरीब विद्यार्थियों को प्रतिदिन नि:शुल्क पढ़ाने का कार्य निरंतर जारी है भारी संख्या में छात्र छात्राएं,मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *