थाना कबरई पुलिस टीम ने अवैध तमंचा/कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*थाना कबरई पुलिस टीम ने अवैध तमंचा/कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में होने वाले आगामी निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों/आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों पर निरन्तर पैनी नजर रखते हुये उनका सत्यापन किया जा रहा है जिसके अनुपालन में आज दिनांक 29.04.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गयी उ0नि0 रमाकान्त शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त 39 ए राजकुमार सिंह पुत्र नवाब सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपुर बघारी थाना कबरई जिला महोबा को ग्राम सिंघनपुर बघारी से गिरफ्तार किया, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 101/2023 धारा 3/25 ए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही के उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 रमाकान्त शुक्ला
2. हे0कां0 रनवीर सिंह तोमर 3. कां0 नरेन्द्र बाबू
*हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राजकुमार सिंह का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 70/85 धारा 324/323 भादवि
2. मु0अ0सं0 79/87 धारा 25 ए एक्ट
3.मु0अ0सं0 197/91 धारा 380 भादवि
4. मु0अ0सं0 78/99 धारा 25 ए एक्ट
5. मु0अ0सं0 191/97 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट
6. मु0अ0सं0 242/03 धारा 110 जी
7. मु0अ0सं0 345/06 धारा 380/411 भादवि
8. मु0अ0सं0 652/07 धारा 25 ए एक्ट
9. मु0अ0सं0 354/07 धारा 304 भादवि
10. मु0अ0सं0 288/18 धारा 3/25 ए एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त-
हिस्ट्रीशीटर 39 ए राजकुमार सिंह पुत्र नवाब सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपुर बघारी थाना कबरई जिला महोबा
बरामद सम्पत्तिः- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद