थाना कबरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शांति भंग करने वाले 07 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही

*थाना कबरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शांति भंग करने वाले 07 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही ।*

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाये रखने हेतु जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 24.04.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कबरई श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया था । जिसमें संयुक्त टीमों द्वारा प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुये कुल 07 नफर अभियुक्तगणों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे भिन्न-भिन्न स्थानों से नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लेकर चालानी रिपोर्ट तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.अपराध नि0 यशवन्त सिंह 2. उ0नि0 रामचन्द्र 3.उ0नि0 रमाकान्त शुक्ला 4.हे0कां0 रनवीर तोमर 5.का0 अजीत कुमार
6.अवनेश कुमार 7.शुभम जायसवाल
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.प्रभु अहिरवार पुत्र समलिया अहिरवार उम्र करीब 40 वर्ष, 2. राजकिशोर पुत्र बरदानी अहिरवार उर्फ चन्द्रशेखर उम्र करीब 28 वर्ष, 3. रामू बसोर पुत्र प्रताप बसोर उम्र करीब 27 वर्ष निवासीगण ग्राम धरौन थाना कबरई जनपद महोबा 4. सियाराम पुत्र दयत्मा उम्र करीब 50 वर्ष, 5. पप्पू पुत्र दयत्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण मुहल्ला आजाद नगर कस्वा व थाना कबरई जनपद महोबा, 6. रोहित सिंह पुत्र रामू सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम लिलवाही थाना कबरई जनपद महोबा 7. संदीप साहू पुत्र श्यामबाबू साहू निवासी ग्राम कौहारी थाना कबरई जनपद महोबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *