अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने मनाया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव

*अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने मनाया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव*


चरखारी (महोबा) चरखारी में आज सनातनी पर्व अक्षय तृतीया पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी में पूर्ण वैदिक विधि विधान के अनुसार श्री हरि विष्णु के षष्टम अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया, जिसमें हवन पूजन, संगीतमय चालीसा पाठ के साथ ही विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा मनाए गए चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलते रहे एवं भंडारा रात्रि के 8:00 बजे तक चलता रहा, उपरोक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ब्राह्मण बंधुओं के साथ स्थानीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा भी पहुंचकर भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद लिया गया, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद महोबा जिला अध्यक्ष जुगल किशोर द्विवेदी उर्फ़ महंत जुगल भारती द्वारा बताया गया की अक्षय तृतीया पर चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव प्रतिवर्ष मंदिर श्री बटुक भैरव नाथजी में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया जाता है, भगवान श्री परशुराम हम सभी सनातन धर्म अनुयायियों के आराध्य हैं, कार्यक्रम में अरविंद तिवारी, योगेश पाठक, चिंताहरण तिवारी, अमित कुमार पटेरिया, रविंद्र पाठक, रमन गोस्वामी, अशोक महाराज, योगेश मिश्रा, उमेश पाठक, प्रवीण पटेरिया आदि नगर के गणमान्य एवं संभ्रांत लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में नगर के बुद्धिजीवीयो की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!