वन श्रमिक संघ के मजदूरों की मेहनत से खिल उठे जंगलों के प्लांटेशन। बिखेर रहे हैं प्राकृतिक सुंदरता

वन श्रमिक संघ के मजदूरों की मेहनत से खिल उठे जंगलों के प्लांटेशन। बिखेर रहे हैं प्राकृतिक सुंदरता

प्रवीण कुमार

वनो कीअधिकतम कटाई के कारण दिन प्रतिदिन जलवायु परिवर्तित होती जा रही हो। जिसके कारण मानव जीवन पर काफी प्रभाव देखने को मिला इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रधान वन रक्षक ममता संजीव दुबे ने वन विभाग को सीधा अल्टीमेटम दिया था, की वृक्षारोपण में बढ़ोतरी लाएं तथा उनकी देखरेख छोटे बच्चों की भांति की जाए जिससे कि हमारा प्रदेश का पर्यावरण उत्तम रहे, इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी एमके जैन के निर्देशन पर तथा डिप्टी रेंजर महीक्षित सिंह गौर, व वनरक्षक पुष्पेंद्र सिंह जादौन, के कड़े प्रयासों से वन मजदूर श्रमिकों के सही रख,रखाव तथा तकनीकी से आज चरखारी क्षेत्र के जंगल प्राकृतिक सुंदरता बिखरने लगे हैं, मजदूर संघ श्रमिक मंगल सिंह राजपूत ने बताया की हमारी टीम द्वारा चरखारी के टोलासोयम, बलचौर, स्वासा माफ, सालट के जंगलों की देख ले की जाती है, हमारी टीम में, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रैकवार, लाखन सिंह यादव, सुखनंदन रैकवार, आदि लोग हैं जो समय समय पर अपने क्षेत्रीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते रहते हैं ताकि जंगल कीमती लकड़ी के वृक्षों तथा फलदार पेड़ों से परिपूर्ण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *