अभियुक्त गणों के आगे जनपद उन्नाव पुलिस हुई फेल आई पी सी की धारा 354ख 504 ,506 में मुकदमा पंजीकृत फिर भी आरोपी पर नहीं की जा रही कोई कार्रवाई

*अभियुक्त गणों के आगे जनपद उन्नाव पुलिस हुई फेल आई पी सी की धारा 354ख 504 ,506 में मुकदमा पंजीकृत फिर भी आरोपी पर नहीं की जा रही कोई कार्रवाई*
*उन्नाव* अर्सीन पुत्री अलाउद्दीन गंगानगर रविदास नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव की रहने वाली है दिनांक, 24/06/2022 को पति के साथ मोटरसाइकिल से थाना अचलगंज शिवपुर कुर्मियांन से नाते रिश्तेदार के घर मोरावा जा रही थी तभी मोटरसाइकिल से पति-पत्नी को अकेला आता देख (1) मोहम्मद आदिल पुत्र जमीन हसन
फहीमाबाद डाकखाना थाना चमनगंज कानपुर नगर (2) मोहम्मद शमशेर पुत्र स्वर्गीय रसीद,105/55 थाना चमनगंज कानपुर नगर (3) फरहान उर्फ सूकी प्रेम नगर गुरुद्वारा चौराहा थाना चमनगंज कानपुर नगर ( 4. ) नसीम अज्ञात या चारों ने मोटरसाइकिल को रोका और पति के साथ मारपीट करने लगे चारों लोग तमंचा लिए थे और धमकी दे रहे थे कि आज इसकी पत्नी को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं पति के पेट में घुसा मारा जिसपर पति जमीन में बैठ गया और पत्नी को खेत में खींच ले गए और अंगों के साथ छेड़छाड़ करते हुए धमकी देते हुए दिव्यांग पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने लगे पत्नी ने अपने साथ हरकत करते देखा गांव के लोगों से मदद की आवाज लगाई लोगों को आता देख चारों आरोपी तमंचा लहराते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिस पर पीड़ित पत्नी पति ने थाना अचलगंज प्रभारी को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया और इस घटना से अवगत कराया जिस पर चारों आरोपी पर आईपीसी की धारा 354, ख,504,506,में दिनांक,29/06/2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया जिस पर आरोपी की आज तक गिरफ्तारी जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा नहीं की गई दिव्यांग महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष महोदय लखनऊ राष्ट्रीय नेशनल महिला आयोग नई दिल्ली एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवम पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और गुहार लगाई अब देखना यह है आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आदेश थाना अचलगंज प्रभारी को क्या दिए जाते हैं दिव्यांग महिला को यूपी पुलिस एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्या न्याय मिलेगा या फिर मामले को लेकर देकर रफा-दफा कर दिया।

जनपद उन्नाव से नफीस खान की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *