*डिजिटल पत्रकारिता क्या है??*
*डिजिटल पत्रकारिता क्या है??*
*जर्नलिस्ट एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन पॉवर ऑफ मीडिया एंड यूनिटी कानपुर जिला अध्यक्ष सैफ खान ने कहा*
ऑनलाइन जर्नलिज्म, वेब आधारित पत्रकारिता है। इसे नए जमाने की पत्रकारिता भी कह सकते हैं। प्रिंट मीडिया और इलैक्ट्रोनिक मीडिया की अपेक्षा यह पत्रकारिता तेजी से लोकप्रिय हो रही है। हालांकि इन दोनों पत्रकारिता के लक्ष्य तो समान हैं, लेकिन तरीका, उपकरण अलग-अलग हैं। ऑनलाइन पत्रकारिता को डिजीटल पत्रकारिता भी कह सकते हैं। डिजीटल पत्रकारिता में सभी प्रकार की न्यूज, फीचर एवं रिर्पोट संपादकीय सामग्री आदि को इंटरनेट के जरिए वितरित किया जाता है। इसमें सामग्री को ऑडियो और वीडियो के रूप में प्रसारित किया जाता है। इसमें सामग्री को नवीन नेटवर्किंग तकनीकी के सहयोग से प्रसारित करते हैं।
इस पत्रकारिता में पारंपरिक पत्रकारिता की तुलना में प्रयोग की संभावनाएं अधिक हैं। वेब जर्नलिज्म में दर्शक को क्या पढ़ना है, यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है। वह कुछ भी कहीं से भी पढ़ सकता है, जबकि पारंपरिक पत्रकारिता में पाठक की इच्छा के बजाए संपादक की इच्छा पर पठन सामग्री निर्भर करती है। इसमें कुछ सेकंेंड़ों में ही विश्व में घटित किसी भी घटना पर त्वरित रिर्पोटिंग संभव है और उसका प्रसारण भी त्वरित सारांश के तौर पर ही होता है। जबकि प्रिंट पत्रकारिता में इसे 24 घंटे का समय पाठक तक पहुंचने में लगता है। डिजीटल पत्रकारिता में तो लेखक और पाठक की त्वरित टिप्पणी संभव होती है और सुधार की संभावनाएं भी बहुत तीव्र होती हैं।
कई समाचार पत्र और समाचार चैनलों ने अपनी वेबसाइट लांच कर दी हैं। वे प्रतिस्पर्धा के तौर पर त्वरित ही किसी भी समाचार का वेबसाइट पर प्रसारण करते हैं और उसका अपडेशन भी करते रहते हैं। डिजीटल पत्रकारिता में खबरों को तोड़-मरोड़ कर रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। साथ ही इसमें विज्ञापन को भी पाठक रोचक ढंग से पढ़ सकते हैं।