रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा रोटरी जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कानपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के माध्यम से मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया
*रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा रोटरी जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कानपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के माध्यम से मतदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया*
*कानपुर* वरिष्ठ अधिवक्ता मोती लाल गौड़ के नेतृत्व में पूर्व बार कार्यकारिणी सदस्य अलका गुप्ता सहित विपिन कटियार अनिल मिश्रा राकेश शाह आदि ने मतदान करने का संकल्प लिया मतदाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने कहा कि बाद में जलपान पहले मतदान तो की मतदान ही समाज और परिवार की दिशा व दशा को निर्धारित करता है अधिवक्ता मोती लाल गौड़ ने मतदान को संवैधानिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि संविधान से अधिकार की अपेक्षा तब करनी चाहिए जब हम अपने संवैधानिक कर्तव्यों और दायित्वों का सफलतापूर्वक जिम्मेदारी से निर्वहन करें इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुराग पांडे ने भी मतदाताओं को संबोधित किया और शत-प्रतिशत मतदान का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने साथ एक मतदाता और लेकर बूथ पर जाए और मतदान अवश्य करें