कानपुर नगर से नफीस खान की विशेष रिपोर्ट* *रक्तदान जीवनदान का अर्थ समझा और जुटाया 2650 यूनिट रक्त
*कानपुर नगर से नफीस खान की विशेष रिपोर्ट*
*रक्तदान जीवनदान का अर्थ समझा और जुटाया 2650 यूनिट रक्त*
*कानपुर* पीड़ित बच्चों के लिये कमिश्नरेट पुलिस का रक्तदान अभियान
-कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी 34+2 थानों में आयोजित हुए रक्तदान शिविर
कानपुर। रक्तदान जीवनदान,
प्रयास अपनों क़ो बचाने का रक्तदान महादान के श्लोगन सुनते और पढ़ते बहुत लोग हैं, मगर रक्तदान करने वाले बहुत कम लोग हैं। लेकिन कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने लोगों के बीच रक्तदान का ऐसा जागरूकता अभियान चलाया कि 2650 यूनिट रक्त जमा हो गया।
लगातार हर रविवार को सभी 34+2 थानों में यह शिविर आयोजित किये गए। कानपुर थैलेसेमिक सोसाइटी के लिए पुलिस कमिशनरेट कानपुर की तरफ से आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर का आज समापन हुआ। इस नेक पहल के लिये कानपुर थैलेसेमिक सोसाइटी के द्वारा पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, डीसीपी वेस्ट / ट्रैफिक बीबीजीटी एस मूर्ति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कई थाना प्रभारी भी सम्मानित किये गए।
ऐसे दिया कानपुर थैलेसेमिक सोसाइटी ने धन्यवाद
हमारे समाज और पुलिस आयुक्तालय कानपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए हम आपके आभारी हैं। ये रक्तदान थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद करने के लिए थे। जो जीवित रहने के लिए नियमित रक्त आधान पर निर्भर हैं। हमारे शहर में 150 थैलेसीमिया बच्चे हैं।हमारे शहर के पुलिस अधिकारी हमारे बच्चों की मदद के लिए आगे आए और हर सप्ताह प्रत्येक थाने में 36 शिविर आयोजित किए। इस नेक कार्य के लिए हम अपने उद्धारकर्ताओं के आभारी हैं। उन्होंने रक्त की कुल 2650 यूनिट एकत्र किया और इस बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा की।
ये होता है थैलेसीमिया
थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। इस रोग से ग्रसित बच्चों की लाल रक्त कोशिकाएं तीन महीने की उम्र से ही खराब हीमोग्लोबिन के कारण टूटने लगती हैं। बच्चों में रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है क्योंकि जो भी कोशिकाएँ पुनः उत्पन्न होती हैं वे सभी दोषपूर्ण होती हैं। इसलिए थैलेसीमिक बच्चों को अपने पूरे जीवन में हर दो से तीन सप्ताह में लगभग एक से दो यूनिट नियमित रक्त आधान की आवश्यकता होती है। नियमित रूप से आधान और आधुनिक उपचार के समर्थन के साथ, थैलेसीमिक्स एक संपूर्ण उत्पादक जीवन प्राप्त कर सकते हैं।