काम करना ऐसा कि कमिश्नरेट का नाम हो*

,*काम करना ऐसा कि कमिश्नरेट का नाम हो*
*नफीस खान*
चुनाव ड्यूटी पर जा रही फ़ोर्स को पुलिस आयुक्त ने किया ब्रीफ
-अलीगढ़ और में जनपद के लिये पुलिस फ़ोर्स हुआ रवाना
-इंस्पेक्टर, एसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भेजे गए
कानपुर। अपना टर्न आउट अच्छा रखें। अपने शस्त्रों की सुरक्षा करें। कोई भी ऐसा आचरण न करें जिससे खाकी की बदनामी हो। यह कुछ प्रमुख बातें जो पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने रविवार को पुलिस लाइन में कहीँ।
पुलिस आयुक्त श्री मीना ने कहा अनुशासन का पूरी तरह पालन करें। ड्यूटी कार्ड को समय पर प्राप्त कर लें। जो भी जिम्मेदारी दी जाय उसे पूरी तन्मयता से निभाए। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंन्द प्रकाश तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त आनंन्द कुलकर्णी, डीसीपी हेडक़वार्टर संजीव त्यागी, एडीसीपी लाइन बसन्त लाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नरेट कानपुर से 159 निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 1562 हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल अलीगढ़ के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही 140 निरीक्षक व उपनिरीक्षक गाजियाबाद के लिए रवाना हुए।
जोन दक्षिण में हुई निरोधात्मक कार्रवाई
-दक्षिण जोन मे थाना किदवई नगर मे 180000 रूपये नगद बरामद किये गये है।
-अबैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना बर्रा मे 08 लीटर देशी शराव बरामद कर 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
-असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए जोन दक्षिण के थानों द्वारा धारा-107/116 में 56 पर कार्रवाई की गयी।
-निर्वाचन के दृष्टिगत 14 शस्त्र जमा कराये गये।
-आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर- 6458, पोस्टर- 77358, वाल राइटिंग- 3467 को हटवाया गया।
पूर्वी जोन में हुई निरोधात्मक कार्रवाई
-स्थैतिक/ पुलिस टीम द्वारा बरामद नगदी / कैश
1KG पीली धातु(गोल्ड)
कुल कीमत- 4800000 रुपये
थाना बादशाहीनाका से
सतीश  यादव से 2,27020/- रुपये
-धारा 107/116 द0प्र0स0 के अंतर्गत की गयी कार्यवाही-5
-धारा 116(3) द0प्र0स0 के अंतर्गत पाबन्द-74
-विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र जमा-3
-पूर्वी जोन में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले  वाहनों का ई-चालान/चालान-34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *