बाइक में टक्कर मारकर दौड़ाया डंपर, लगी आग, आधे घंटे जाम रहा हाईवे

*कानपुर नगर से नफीस खान की विशेष रिपोर्ट*

*बाइक में टक्कर मारकर दौड़ाया डंपर, लगी आग, आधे घंटे जाम रहा हाईवे*

*कानपुर* रनियां। कानपुर-इटावा हाईवे पर रनियां में गुरुवार दोपहर बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दूर जा गिरा। हेलमेट लगाए होने से वह सुरक्षित बच गया। इस दौरान डंपर में आगे की तरफ बाइक फंसकर कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। इससे निकली चिंगारी से डंपर में आग लग गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लग गया।
कानपुर के सीटीआई महादेवनगर निवासी रामशंकर (32) बाइक से भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने अकबरपुर के मोहम्मदपुर गांव जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे रनियां के पास इटावा लेन पर पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रामशंकर उछल कर दूर जा गिरे।
हेलमेट लगाए होने से वह सुरक्षित बच गए। वहीं, बाइक डंपर में आगे की तरफ फंस गई। चालक ने डंपर लेकर भागने की कोशिश की तो बाइक घिसटती चली गई, इससे निगली चिंगारी से वाहन में आग लग गई। यह देख चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दमकल को सूचना दी।
माती से दमकल जवान फायर टैंकर लेकर पहुंचे और आग बुझाई। इधर हाईवे पर जाम लग गया। इधर कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने डंपर हटवाकर जाम खुलवाया। कोतवाल विनोद पांडेय ने बताया कि बाइक सवार सुरक्षित बच गया। डंपर को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *