रेड जोन में पहुंचा कानपुर शहर सांस लेने लायक नहीं है हवा

*रेड जोन में पहुंचा कानपुर शहर सांस लेने लायक नहीं है हवा*
*नफीस खान*
*कानपुर* शीतलहर मे शहर की हवा अब सांस लेने लायक नहीं बची है वायु प्रदूषण अचानक रेड जोन 300 के पार के पास पहुंच गया धूल धुएं के साथ नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा भी बढ़ गई आज नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( ए क्यू आई) 301 पर पहुंच गया नेहरू नगर का ( ए क्यू आई) 306 हो गयामौसम भारी होने और सर्दी से बचाव के लिए जलाए गए अलाव के चलते मुसीबत बढ़ती जा रही है नेहरू नगर का सेंटर तो सीधे रेड जोन में पहुंच गया यहां का ( ए क्यू आई) 306 रहा यहां धूल धुएं के कणों की संख्या 476 माइक्रोग्राम प्रति धन मीटर रहा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा 160 माइक्रोग्राम प्रति धन मीटर रही किदवई नगर सेंटर का ( ए क्यू आई) 266 और एन एस आर का 280 रहा दोनों सेंटरों पर धूल धुएं की संख्या बढ़ गई माना जा रहा हैकी मौसम भारी होने तेज धूप में निकलने और पूरे उत्तर भारत में अलाव के कारण वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शहर के नेहरू नगर में( ए क्यू आई) सबसे अधिक रिकॉर्ड में रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *