महोबा जनपद के डीएम मनोज कुमार ने सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय के साथ प्राथमिक विद्यालय नैकाना तथा वारसी टेंट हाउस तथा चंद्रिका गैस एजेंसी के पास कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का औचक निरीक्षण किया
महोबा जनपद के डीएम मनोज कुमार ने सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय के साथ प्राथमिक विद्यालय नैकाना तथा वारसी टेंट हाउस तथा चंद्रिका गैस एजेंसी के पास कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने टीकाकरण टीम के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए कि टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका से शतप्रतिशत आच्छादित किया जाए।इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण बहुत जरूरी है।सभी लोग मास्क लगाएं तथा 2 गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।उन्होंने कहा कि वे बच्चे जिनकी उम्र 2007 में किसी भी डेट में है उन सभी का वैक्सीनेशन होगा।उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को बूस्टर डोज लग रही है।यह डोज सेकंड डोज लेने के 39 सप्ताह बाद लिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों का वैक्सिनेशन का पहला डोज लग चुका है और दूसरा डोज पेंडिंग है वे सभी लोग निर्धारित समय पर अपना दूसरा डोज लगवा लें।उन्होंने कहा कि कोई भी 15-18 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा वैक्सीन से छूटने ना पाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।