विधानसभा चरखारी से क्षेत्रीय युवा भाजपा नेता सुभाष दीक्षित ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आवेदन सौंप ठोंकी दावेदारी
*विधानसभा चरखारी से क्षेत्रीय युवा भाजपा नेता सुभाष दीक्षित ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आवेदन सौंप ठोंकी दावेदारी*
*चरखारी विधानसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन का लिया आशीर्वाद, बोले मेरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित.!!*
. *!!.जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा:– सुभाष दीक्षित भगारी*
जैतपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव भगारी निवासी एक सम्मानित परिवार के चर्चित चेहरे सुभाष दीक्षित जो कि विगत पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत बिजौरी से प्रधान रहे, और वर्तमान में भगारी ग्राम पंचायत से प्रधान के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, एवं विगत कई वर्षों से गरीब कन्याओं की शादी, मंदिरों का जीर्णोद्धार,भंडारा,अन्याय, शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजसेवी के रूप में अपनी क्षवि कायम कर चुके, ऐसे व्यक्तित्व द्वारा चरखारी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवारी की मांग को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव को बीते दिवस आवेदन दिया गया,जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय है, एक ओर उनके समर्थक प्रत्याशिता को लेकर आशान्वित हैं, तो दूसरी ओर दिग्गजों के समीकरण गड़बड़ाते दिख रहे हैं।
चरखारी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज युवा ने सुभाष दीक्षित ने विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन के मध्य पहुंचकर जन समस्याएं सुनी l लोगों को नमन कर सुभाष दीक्षित ने कहा कि जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, यह जीवन आप लोगों के लिए समर्पित है l कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा में एक सेवक की तरह हाजिर रहेंगे l
चरखारी विधानसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन का जन आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के युवा समाजसेवी सुभाष दीक्षित के हजारों समर्थकों ने उनका समर्थन किया, इसके अलावा कोरोना काल me उनके द्वारा गरीबों एवं निराशतो की सहायता एवं सेवा कर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं l उन्होंने कहा मेरा जीवन जनसेवा व क्षेत्र के लिए समर्पित हैं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हर बार की तरह स्थानीय नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं. सभी नेता स्थानीय जनता की परेशानियों को समझने और उनके समाधान करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के युवा नेता सुभाष दीक्षित के चरखारी सीट के चुनाव मैदान में कूदने से सियासी माहौल दिलचस्प हो गया है. उन्होंने पूरे क्षेत्र को श पोस्टरों और होर्डिंग्स से पाट दिए जाने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी भाजपा से टिकट के लिए औपचारिक ढंग से अपनी दावेदारी पेश की.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ओछी राजनीति नहीं करता, अभी तक क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि जिस प्रकार संकीर्ण मानसिकता का परिचय देकर सच्चाई उजागर करने वाले कलमकारों, निर्दोष लोगों पर दबाव बनाने हेतु गलत हथकंडे अपनाते रहे और भाजपा की क्षवि खराब कर गरिमामय पद का दुरपयोग करते, ऐसा भविष्य में नहीं होने दिया जाएगा।