श्री सत्यदेव पचौरी माननीय संसद ने जयपुरिया क्रॉसिंग पर दो रेल लाइन श्री सत्यदेव पचौरी, मा0 सांसद द्वारा बनाए जाने का किया भूमि पूजन
*श्री सत्यदेव पचौरी माननीय संसद ने जयपुरिया क्रॉसिंग पर दो रेल लाइन श्री सत्यदेव पचौरी, मा0 सांसद द्वारा बनाए जाने का किया भूमि पूजन*
*नफीस खान*
ने आज जयपुरिया क्रासिंग पर दो लेन रेल उपरगामी सेतु के बनाये जाने हेतु भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रेलवे के द्वारा इस उपरगामी सेतु के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। उन्होंने कहा कि कैन्ट विधानसभा में लोगों के आवागमन हेतु इस पुल के निर्माण हो जाने से बहुत आसान हो जायेगा, और रेलवे फाटक बन्द हो जाने पर जाम की स्थिति के कारण स्कूली बच्चों एवं नागरिकों का जो अमुल्य समय नष्ट होता था। उससे बचत होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि इस सेतु का निर्माण दो साल में कार्य पूर्ण किया जाये।
इस अवसर पर उ0प्र0 सेतु निगम के अधिशाषी अभियन्ता श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर नगर के लखनऊ-कानपुर (उ0रे0) रेल सेक्शन के संपार संख्या 43 सपेशल (जयपुरिया स्कूल के निकट) पर रेल उपरगामी सेतु का निर्माण योजना है, जिसमें रेलवे का 956 लाख एवं सेतु निगम अंश रुपये 5038 लाख है, जिसकी कुल लागत लगभग 5995 लाख है एवं सेतु की लम्बाई लगभग 1071 मीटर होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया, श्री राजीव त्रिपाठी, श्री के0एम0 ओझा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
————————