प्रधान ने कवरेज के दौरान पत्रकार से की अभद्रता

प्रधान ने कवरेज के दौरान पत्रकार से की अभद्रता

-फोन पर दी घर में घुसकर मारने और देख लेने की धमकी।
-पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी तेज बहादुर सिंह से की एफआईआर की मांग।
-पत्रकार से फोन पर प्रधान की अभद्रता और धमकी ऑडियो क्लिप में वायरल।
-डीएसपी तेज बहादुर सिंह ने मामले की जांच कर एफआईआर का दिया आश्वासन।

विजय साहू@नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
कुलपहाड़- पत्रकार से अभद्रता करने व फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह से मिला और मामले की जानकारी दी जिस पर उन्होंने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मामला पनवाड़ी विकासखंड के किल्होआ गांव का है जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र राजपूत खेल मैदान का कार्य करा रहे थे तभी वहां पहुंचे पत्रकार प्रवीण पटेरिया ने फोटोग्राफी कर ली मौके पर खराब किस्म के ईंट और बालू की जगह डस्ट होने के कारण प्रधान प्रतिनिधि आग बबूला हो गए उन्होंने और उनके पिता राजाराम द्वारा पत्रकार का मोबाइल छीनकर उसकी वीडियो डिलीट कर दी और धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा पत्रकार द्वारा मनरेगा में जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई कराने के मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी पत्रकार प्रवीण पटेरिया ने बताया कि रविवार 2 जनवरी को सुबह 8:00 बजे और इसके बाद 10:30 बजे प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र राजपूत ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिस पर पत्रकार रामगोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आनंद द्विवेदी, इलियास, प्रवीण, दिनेश राजपूत, जतन सिंह तथा राष्ट्रीय मीडिया संघ के महोबा जिला उपाध्यक्ष विजय साहू एवं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण गोपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह से मिले और मामले की जानकारी दी ओर ऑडियो क्लिप सौंपी उन्होंने मामले की जांच करा कर पनवाड़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *