छतीसगढ़ से रामनाथ साहू “ननकी” , माधुरी डड़सेना “मुदिता” का उज्जैन में सम्मान
*छतीसगढ़ से रामनाथ साहू “ननकी” , माधुरी डड़सेना “मुदिता” का उज्जैन में सम्मान*
महाकालेश्वर की पावन नगरी अवंतिकापुरी उज्जैन में भारत माता मंदिर स्थित हाल में गौरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर्व पर आयोजित अखिल भारतीय सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन *परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज श्री, भर्तृहरि गुफा से पीर महंत श्री राम नाथ जी महाराज एवं विलास नाथ जी महाराज* के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर संपूर्ण देश से 50 विभिन्न क्षेत्र से आये प्रतिभावान विद्वानों को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विधायक पारस जी जैन सांसद अनिल फिरोजिया , आयोजन कर्ता शिवनंदन नाथ जी एवं गोरक्ष शक्ति धाम सेवार्थ फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे इस अवसर पर *नवनाथ* एवं *रास्ते और भी हैं* पुस्तकों का विमोचन भी हुआ ।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़़ जिला – जांजगीर चांपा ग्राम मुरलीडीह से वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ साहू ” ननकी जी ” की ” कुण्डलियानंद ” को कुण्डलिया संग्रह पर ” काव्य भूषण ” एवं जिला धमतरी नगर पंचायत भखारा से वरिष्ठ साहित्यकार माधुरी डड़सेना ” मुदिता ” जी की दोहा संग्रह ” माधुरी मंजरी ” के लिए ” काव्य शिरोमणि ” से गोरक्ष शक्ति धाम सेवार्थ फाउण्डेशन उज्जैन द्वारा आज 25/12/21 को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कैलाश जी विजयवर्गीय ने किया ।