टीईटी का पेपर रद्द, परेशान हुए हजारों अभ्यर्थी
टीईटी का पेपर रद्द, परेशान हुए हजारों अभ्यर्थी
महोबा- सरकार के पूर्व नियोजित समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा की परीक्षाएं प्रारंभ हुई दूर-दूर से चरखारी में आए हजारों परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोए पहुंचे थे, परंतु परीक्षा प्रारंभ होते ही कैंसिल होने की सुगबुगाहट होने लगी और लगभग परीक्षार्थी जब अपना आधा पेपर हल कर चुके थे। तभी परीक्षा के निरस्त होने की सूचना उन्हें दी गई। जिससे इन बेरोजगार छात्र छात्राओं में आक्रोश बढ़ गया और माहौल में गर्मी आ गई ।परीक्षार्थियों का कहना है कि अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में हमने किराया भाड़ा खर्चावहन किया है। ऐसे में परीक्षा शुरू होते छात्रों में आक्रोश पनप गया और सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते नजर आए ।हालांकि परीक्षा निरस्त होने से लाखों बेरोजगार युवकों और युवतियों का भविष्य अधर में लटक गया है ।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि,दोबारा परीक्षा प्रारंभ कराने के लिए तिथियों की घोषणा प्रशासन द्वारा फिर की जाएगी।