गड़हरी गांव में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

*गड़हरी गांव में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां*

-नवनिर्वाचित प्रधान नहीं दे रहा गांव के विकास कार्य और स्वच्छता पर ध्यान।

-गांव वालों ने एक साथ लामबंद होकर ग्राम प्रधान पर मढ़े आरोप।

महोबा- जनपद महोबा के चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडो़रा के गड़हरी गांव पर स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां, गड़हरी गांव के लोगों ने सफाई कर्मी के पिछले कई महीनों से न आने पर दिखाई नाराजगी। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यहां पर चुनाव हुए हैं और नवनियुक्त प्रधान बने हैं तब से यहां पर कोई सफाई कर्मी नहीं आया, हमने कई बार ग्राम प्रधान को सूचना दी है पर ग्राम प्रधान ने इस गांव के विकास और स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया, उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव टाइम ही हमारे गांव पर बाहर से लोग आते हैं और जीतने के बाद इस गांव पर मुड़कर नहीं देखते, यह गांव विकास और स्वच्छता के नाम पर आज भी अधूरा है पिछले कई महीनों से इस गांव पर सफाई कर्मी नहीं आ रहा है कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों एवं जिम्मेदारों को सूचना दे रखी है पर अधिकारी और कर्मचारी तथा जिम्मेदार विकास और स्वच्छता पर नजरअंदाज कर देते हैं, एक तरफ भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही, और स्वच्छ भारत मिशन का दावा कर रही है, तथा स्वच्छता के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है पर अधिकारी व कर्मचारी और जिम्मेदार सारा पैसा हड़प कर रहे हैं, सरकार के सपनों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं सूचना देने के बावजूद भी अधिकारी और कर्मचारी व जिम्मेदार कुंभकरणी की नींद में चल रहे नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *