*झांसी रेलवे स्टेशन पर दुर्गा एक्सप्रेस के कोच नंबर A-1 कोच A- 2 में लगी अचानक आग रेलवे प्रशासन की सूझबूझ से हुई यात्रियों की जान माल की सुरक्षा*
*झांसी रेलवे स्टेशन पर दुर्गा एक्सप्रेस के कोच नंबर A-1 कोच A- 2 में लगी अचानक आग रेलवे प्रशासन की सूझबूझ से हुई यात्रियों की जान माल की सुरक्षा*
*नफीस खान*
फिर एक बार ट्रेन द, बर्निंग ट्रेन होते होते रेलवे के स्टाफ द्वारा बाल-बाल बची मामला है झांसी रेलवे स्टेशन का
*कानपुर* झांसी 26 नवंबर लगभग समय पर 15:30 बजे गाड़ी संख्या 20 848 उधमपुर दुर्गा एक्सप्रेस के कोच संख्या,A-1 कोच संख्या A-2 कोच के टॉयलेट एरिया में धुआं उठता दिखाई पड़ा जिसको कोच में उपलब्ध स्टाफ द्वारा अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग को बुझाने का प्रयास किया गया आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को हेतम पुर स्टेशन पर रोक दिया गया कोच के दूसरे छोटे से यात्रियों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाल लिया गया इस घटना में कोई भी यात्री हतायत ना हुआ तत्काल स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पर विकेट की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक रेलवे के स्टाफ द्वारा अग्निशमन का कार्य शुरू कर आग पर काबू पा लिया गया गाड़ी के आग से प्रभावित दोनों कोचों को काटकर ट्रेन से अलग कर दिया गया दोनों कोचों में सवार यात्रियों को ग्वालियर तक ले जाने के लिए दूसरे कोच में यात्रियों को शिफ्ट करके ले जाया जाएगा ग्वालियर से नया वातानुकूलित कोचों को जोड़कर यात्रियों को आगे का सफर के लिए कर दिया जाएगा घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आर पी एफ ,सी आर पी एफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे मंडल प्रबंधक आशुतोष भी घटनास्थल पर पहुंच गए जांच की जा रही है कारण पता किया जा रहा किस कारण लगी झांसी रेलवे अधिकारियों द्वारा किसी के घायल होने की सोचना से साफ इनकार किया रेलवे स्टाफ की सूची की तारीफ रेलवे प्रबंधक आशुतोष जीने की जांच की जा रही है