आकार ‘ से करेगें देश का भविष्य साकार । मोबियस फॉन्डेशन द्वारा क्रियान्वित
*आकार ‘ से करेगें देश का भविष्य साकार । मोबियस फॉन्डेशन द्वारा क्रियान्वित*
* *नफीस खान*
*कानपुर* आकार परियोजना जो कि उत्तर प्रदेश के दो जिलों बहराइच और बाराबंकी में क्रियाशील है जिसका उद्देश्य जनसंख्या स्थिरिकरण है । इस परियोजना में दोनों जिलों से सौ – सौ ऐसे गाँवों को चुना गया है जिनकी कुल प्रजनन दर बहुत ज्यादा हैं । इस परियोजना के अंतर्गत स्फिसा द्वारा प्रमाणित सलाहकार द्वारा अलग – अलग लगभग कुल 28 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रत्येक कार्यदिवस पर शिविर लगाकर परिवार नियोजन की सलाह और अस्थिायी गर्भ निरोधक साधनों को दिया गया है तथा सौ – सौ गाँवों में घर – घर जाकर और शिवि लगाकर वहां के लोगों को परिवार नियोजन सम्बंधी जानकारी मुहैया कराती हैं । इस परियोजना के तहत अभी तक लगभग कुल 15000 गर्भनिरोधक माला – डी के और 25000 कॉन्डम के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं । इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 32 माध्यमिक स्कूलों में जाकर किशोरियों को स्वास्थ्य सम्बंधी और शादी 18 साल से पहले न करने की सलाह द ह दी गई । इस परियोजना के माध्यम से लगभग दस से पन्दरह हजार लोग लाभन्वित हुए हैं तथा उन्होंने इस परियोजना की सराहना की है । इस परियोजना में लगभग 200 400 आशा बहुओं की भागीदारी रही है जिन्होंने गाँवों में शिविर लगाने में तथा घर – घर जाकर योग्य दम्पत्तियों को सही सलाह दिलाने में काफी सहायता की है । यह परियोजना गाँव की आशा बहुओं संगनियों और एनम दीदियों की मदद से काफी साकार हुआ है । उनके सहयोगानुसार उन्हें उपहार देकर उनको इस परियोजना के लिए उत्साहित किया जाता है । यह परियोजना देश के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसका परिणाम सतत भविष्य की ओर होगा ।11.22 17:34
एन .एस .वी आपकी मुस्कान जितना आसान है- जनसंख्या स्थिरीकरण खुशी का प्रवेश द्वार है
प्रेस विज्ञप्ति
बहराइच, उत्तरप्रदेश 22/11/2021मोबियस फाउंडेशन
परियोजना अपनी महत्वाकांक्षी योजना आकार के माध्यम से बहराइच के 14 गांवों और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के इतने ही गांवों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नो स्केलपेल पुरुष नसबंदी ( बिना चीरा टांका नसबन्दी) पखवाड़े कार्यक्रम में भाग ले रहा है। इन जिलों में उच्च प्रजनन दर है।
यह पखवाड़ा कार्यक्रम 22 नवंबर से शुरू होकर 04 दिसंबर 2021 तक चलेगा, जिसमें जागरूकता अभियान के साथ-साथ पात्र उम्मीदवारों को एनएसवी चुनने के लिए परामर्श दिया जाएगा।
मोबियस फाउंडेशन अपने प्रोजेक्ट आकार के माध्यम से
इस पखवाड़े के कार्यक्रम में कई गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, पत्रक वितरण, परिवार नियोजन जागरूकता एवं साधन वितरण, वीडियो के माध्यम से बड़े आकार के वैन माउंटेड एलईडी डिस्प्ले, चौपाल चर्चा आदि के माध्यम से भाग ले रहा है।
बहराइच जिला स्वास्थ्य विभाग ने मोबियस फाउंडेशन के इस दृष्टिकोण की सराहना की है और पुष्टि की है कि इस तरह का सामूहिक दृष्टिकोण निश्चित रूप से जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में परिवर्तनकारी परिणाम लाएगा।
मोबियस फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप बर्मन ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना की और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं। इस कार्यक्रम का संचालन मोबियस फाउंडेशन के पूर्व संयुक्त राष्ट्र कार्यकारी और सीईओ डॉ रामबुझ के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ कार्यालय बहराइच में जिला बहराइच के स्थानीय लोगों से भारी सराहना मिली। सीएमओ कार्यालय के जिला अस्पताल के उच्च चिकित्सा अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की शुरुआत में मोबाइल एलईडी उच्च चिकित्सा अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की शुरुआत में मोबाइल एलईडी डिस्प्ले वैन, नुक्कड़ नाटक टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम मे डा जयन्त कुमार ( ए सी एम ओ) , डा योगिता जैन ( ए सी एम ओ) फैमिली प्लानिंग अन्य अधिकारीगण , मोबियस फाउन्डेशन दिल्ली से कार्यक्रम लखनऊ से परियोजना सहयोगी, प्रभात कुमार संयोजक श्रवण कुमार, कार्यक्रम एसोशिएट प्रभात कुमार एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।