महोबा में भ्रष्ट अफसर न्याय तो दिला नहीं सके उल्टे पीड़ित को मकान खाली करने का थमा दिया नोटिस -डबल हत्या काण्ड पर अनशन करना पीड़ित को पड़ा मंहगा
महोबा में भ्रष्ट अफसर न्याय तो दिला नहीं सके उल्टे पीड़ित को मकान खाली करने का थमा दिया नोटिस -डबल हत्या काण्ड पर अनशन करना पीड़ित को पड़ा मंहगा
महोबा/उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की आग निरंतर प्रबल वेग से बढ़ती देखी जा रही है जिसका परिणाम खतरनाक होने की संभावना है एक पीड़ित ने न्याय ना मिलने व व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आमरण अनशन की चेतावनी दी है ।
किन्तु न्याय मिलना तो दूर की बात उल्टे पीड़ित को विरोध में अनशन करते हुए न्याय मांगना मंहगा पड़ता दिखाई जा रहा है तो दूसरी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निष्क्रियता भी अब किसी से छुपी नहीं रही 25-08-2020 से अनशन जारी है पर न्याय रूपी सूर्य आज भी भ्रष्टाचार रूपी मेघों में छुपा हुआ है ।यानी कि उत्तर प्रदेश में न्याय मांगना आसमान से सूर्य उतारने जैसा हो गया है ।
ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया महोबा जनपद में जहां श्री भगवती सोनी जी के द्वारा दो हत्या कांडों की जांच हेतु 25/08/2020 से आमरण अनशन जारी किया गया था जो आज भी निरंतर जारी है ।
किन्तु भ्रष्ट अफसर निष्क्रिय सरकार आज तक न्याय तो दिला नहीं सके उल्टे विरोध अनशन से वौखला कर पीड़ित श्री भगवती सोनी को मकान खाली करने का नोटिस भेज दिया ।इस तरह महोबा में भ्रष्ट अफसर इतने गिर चुके हैं कि पीड़ित आज घुट घुट कर जीने पर मजवूर बने हुए हैं ।
तो वहीं पीड़ित का कहना है कि यदि उसे समय रहते न्याय नहीं मिला तो वो भ्रष्टाचार के चलते आत्म दाह कर लेंगे ।