जिला अस्पताल महोबा में डिजिटल एक्स-रे की मशीन कई दिनों से पड़ी खराब
*जिला अस्पताल महोबा में डिजिटल एक्स-रे की मशीन कई दिनों से पड़ी खराब*
-तीमारदार परेशान,भारी लापरवाही के बीच जिम्मेदार मौन।
-भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से तीमारदारों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का नहीं मिल रहा लाभ।
महोबा- जनपद महोबा के जिला अस्पताल में आजकल काफी अनियमितताओं का बोलबाला है हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल में इन दिनों डिजिटल एक्स-रे की मशीन कई दिनों से खराब पड़ी हुई है जिसकी सुद किसी जिम्मेदार को नहीं है और बाहर से आए तीमारदारों को दर-दर भटक रहे नजर आते हैं अगर सूत्रों की माने तो जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट पैथोलॉजी और एक्स-रे वालों से सांठ-गांठ कर के मरीजों, तीमारदारों को इन सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाता है और मरीजों को इधर उधर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है इससे होता यह है कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की जेब गर्म होती हैं और मरीजों की जेबों पर डाका पडता है फिर भी यह सब जिम्मेदारों के संज्ञान में होते हुए भी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है और जिम्मेदार मौन बैठे रहते हैं। आजकल जिला अस्पताल का आलम यह है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क शुसुविधाओं का पूरा लाभ कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से तीमारदारों को नहीं मिल पा रहा है। हालांकि इस संबंध में सीएमएस आर के मिश्रा का कहना है कि डिजिटल एक्स-रे की मशीन को रिपेयरिंग करने के लिए आदेशित कर दिया गया है, जो मेरे संज्ञान में है, जिसमें कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होने की बजह से खराब पड़ी हुई थी और बाकी सब हालातों के लिए निरीक्षण कर संलिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-महोबा से विजय साहू की रिपोर्ट नेटवर्क टाइम्स न्यूज़