डीएम मनोज कुमार ने ग्राम पंचायत जैतपुर में डाक बंगला कोठी के पास बेलासागर तालाब के घाट पर सुंदरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया ।
बेलाताल ( महोबा )— डीएम मनोज कुमार ने ग्राम पंचायत जैतपुर में डाक बंगला कोठी के पास बेलासागर तालाब के घाट पर सुंदरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया ।
बेलासागर तालाब के किनारे बनाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया और बीडीओ को निर्देश दिए कि यहां पार्क डेवेलप जल्द से जल्द कराएं।
उन्होंने ग्राम प्रधान छोटे लाल के द्वारा घाट के पार्कों पर जो सुंदरीकरण कार्य करवाया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाएं और कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि यहां पर एक कैंटीन को भी खुलवाएं ग्राम पंचायत की तरफ से और पार्क के बीच में फुब्बारा लगवाएं इससे और आकर्षक लगेगा जो भी लोग यहां पर घूमने आएंगे वह इसका आनंद उठा पाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि शोभदार पेड़ लगवाएं और अच्छी लाइटिंग की व्यवस्था की जाए इस पर ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने कहा कि इस समय मजदूरों की संख्या बढ़ाकर के कार्य करवा रहा हूं क्योंकि इसके पहले जो कार्य पूर्व में ठेकेदारों द्वारा कराया गया था उसमें अधिकांश जगह पर लापरवाही की गई थी जैसे शौचालय बना हुआ था वह बेहद गुणवत्ता विहीन बना हुआ था और फर्स भी नहीं डाला गया था ना ही शौचालय का गड्ढा था अब पंचायत द्वारा शौचालय का भी कायाकल्प किया जा रहा है और कई जगह इंटरलॉकिंग भी छूटी हुई थी पार्क में जिसको पूर्ण कराया जा रहा है और उस समय ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में काली मिट्टी पर बीचो-बीच जो बैठने के स्थान बनाए गए थे वह भी कई जगह धस चुके थे उनको भी ठीक कराया जा रहा है साथ ही जो इंटरलॉक लगाई गई थी वह भी जगह जगह टूट गई थी इंटरलॉक को व्यवस्थित किया जा रहा है और जहां जहां क्षतिग्रस्त है उसको पुनः जीर्णोद्धार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ,खण्ड़ विकास अधिकारी , तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा , रोजगार सेवक सुनील कुमार ठगेले सहित ग्रामीण मौजूद थे।
जीतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट