जैतपुर में रामलीला का भव्य शुभारंभ
*जैतपुर में रामलीला का भव्य शुभारंभ*
-भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर ने रामलीला मंचन के प्रथम दिन एवं सज्जा गृह का किया लोकार्पण।
-पूर्व सांसद/विधायक स्वर्गीय श्री राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज की याद में रामलीला मंच का हुआ शानदार आयोजन।
कुलपहाड़ (महोबा)- कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर (बेलाताल) में रामलीला का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद/विधायक राजनारायन बुधौलिया रज्जू महाराज की याद में रामलीला मंच एवं सज्जा ग्रह का जिलाध्यक्ष के द्वारा लोकार्पण किया गया रामलीला मंचन के प्रथम दिन रामजन्म की लीला का शानदार आयोजन किया गया। लंकापति रावण का किरदार निभा रहे सुशील अरजरिया का शानदार अभिनय देख पंडाल में मौजूद लोगों ने जमकर प्रशंसा की,वहीं रावण कुंभकरण के बढ़ते अत्याचारों से देवताओं में भारी निराशा देख सभी ने विष्णु की उपासना करने लगे देवताओं भावनाओं को देख भगवान श्रीराम ने अयोध्या नरेश चक्रवती राजा दशरथ के अंशों सहित अवतार लिया एवं का भार हरने की आकाशवाणी कर देवताओं व साधु सन्तों की रक्षा करने के अयोध्या में राम लछमन भरत शत्रुघ्न के अवतार लिया, रामलीला के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, ममता रमेश यादव, प्रेसक्लब महोबा के अध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा पूर्व वर्षों की संस्थापक रामसेवक चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं फीता काट कर रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया,इस मौके पर रामलीला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों को अपने शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया सम्मानित कलाकारों में रामलीला के स्तम्भ हास्य कलाकार ब्रह्मदत्त उपाध्याय बब्बा, सुशील अरजरिया ,कमलेश सोनी,राजू राठौर, भोले शंकर नामदेव, शंकर पांचाल, हरगोविंद सोनी, आदित्य शर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, सहित और भी कलाकारों को सम्मानित किया गया रामलीला सांस्कृतिक मंच के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों, जिला पंचायत सदस्य अरविंद नायक, महेंद्र द्विवेदी, अशोक अग्रवाल, सहित एक दर्जन लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है इस मौके पर मुढारी पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद नायक, कौशल सोनी, किशोरी शिवहरे, डॉ सतीश राजपूत, मौजूद रहे इस मौके पर रामलीला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष इंद्रपाल रिछारिया के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।