प0 श्री ओमप्रकाश शास्त्री के मुखारविंद से श्रोताओं ने सुनी कथा

महोबा

रिपोर्टर-चंद्रपाल
*प0 श्री ओमप्रकाश शास्त्री के मुखारविंद से श्रोताओं ने सुनी कथा*
महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम रिछारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण किया गया.।
श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों की कथा को उन्होंने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया।
बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान श्रीकृष्ण को अवतार लेना पड़ा।
माता देवकी को आठवीं संतान की प्राप्ति हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान रामकुमार, सुशील, भवानीदिनसाहू, प्रेमचंद, अरविंद,सुम्मेरा,दिलीप सेन ढोलक मास्टर जीतू, हरमो. गोविंद, सहित महिलाएं, परमेशी, राजकुमारी, रुक्मण, गिरजा, आदि माताओं एवं बहनों ने कथा श्रवण की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *