महोबा में अबैध शराव कारोवार वना जीविका कमाने का सुगम साधन -पुलिस ने अबैध शराब कारोवारी पकड़े -विकाश पर व्यय धनराशि का असर वे असर

महोबा में अबैध शराव कारोवार वना जीविका कमाने का सुगम साधन -पुलिस ने अबैध शराब कारोवारी को किया गिरफ्तार-विकाश पर व्यय धनराशि का असर वे असर
महोबा /उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद जनपद में लोग अबैध कारोवारों को संचालित करके जीविका जुटाते देखे जा रहे हैं सरकार के द्वारा विकाश पर व्यय की गई धनराशि पता नहीं चलता जमीन निगल गयी या आसमान खा गया लोग निरंतर तरह तरह के अबैध कारोवार अबैध नशा शराव गांजा आदि कारोवारों को संचालित कर जीविका अर्जित करके जीवन की जरूरतें पूरीं करते देखगे जा रहे हैं ।
ऐसा ही नजारा देखने मिला महोबा जनपद में जहां दिनाँक 12.09.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब व उपकरणो की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 अजनर विनोद कुमार द्वारा गठित टीम उ.नि. हरिश्चन्द्र मिश्र मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर वधिया पहाडिया के समीप बड़े हनुमान मन्दिर के पास वहद ग्राम बड़खेरा से 02 आरोपी 1.भीम राजपूत पुत्र मोती लाल उम्र 26 वर्ष 2. बब्लू पुत्र छक्की लाल गोस्वामी उम्र 25 वर्ष, नि0गण ग्राम बड़खेरा खुर्द थाना अजनर जनपद महोबा को 01 प्लास्टिक की पिपिया में 05 लीटर कच्ची शराब देशी महुआ व शराब बनाने वाले उपकरण 01 अदद कनस्तर टीन मय पाइप व पडेरिया युक्त व 01 अदद भगौना एल्यूमिनियम सहित गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं. 148/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *