जल संस्थान जैतपुर द्वारा नहीं की जा रही है प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति

जल संस्थान जैतपुर द्वारा नहीं की जा रही है प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति
महोबा।ग्राम जैतपुर के आधा दर्जन मोहल्लों में महीनों से पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिसमें मुख्य रूप से डेबड़ीपुरा नरैयापुरा ,नयापुरा झंडा बाजार ,सराफा बाजार, आदि मोहल्लों के लोगों की शिकायत है यहां पर पानी बहुत ही कम आता है और अभी एक हफ्ते से तो एक भी बूंद नहीं आ रही है ।
कई बार जल संस्थान की जे ई पवन कुमार से बात भी की गई लेकिन उन्होंने कोई सही उत्तर नहीं दिया अब तो फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इनके द्वारा सही रूप से निगरानी नहीं की जा रही है क्योंकि यह कुलपहाड़ से बेलाताल आने का मुहूर्त निकलवाते है और मुहूर्त भी महीने में एक दो बार ही निकलता है । जे ई साहब ल कभी भी यहाँ की पेयजलापूर्ति की बात अपने कर्मचारियों से नही करते और अपने आवास में ही बने रहते है तथा जो कर्मचारी जल संस्थान से जुड़े हुए हैं वह भी चैन की नींद सो रहे हैं कोई भी कर्मचारी अपने कार्य को नहीं कर रहा है।इस कोविड 19 महामारी में भी लोग घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं क्योंकि पानी सबसे बहुमूल्य चीज है लेकिन फिर भी जल संस्थान के निष्क्रिय कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने अपने घरों में बैठे हैं किसी भी उपभोक्ता की समस्या को ध्यान नहीं दे रहे हैं पानी सप्लाई के साथ-साथ फिल्टर हाउस के टेंकरों की सफाई भी नहीं करते हैं।हद तो यहां तक हो गई कि जल संस्थान जैतपुर के लापरवाह कर्मचारियों के द्वारा जो यहां पर फिल्टर हाउस में टैंक बने हुए हैं उनकी सफाई नहीं की जाती है अभी कुछ दिन पहले टैंक में मृत कुत्ते को पढ़ा हुआ पाया गया था जिसकी शिकायत होने पर जल संस्थान के जे ई ने आनन-फानन स्वयं आकर कुत्ते को निकालने में लग गए थे ।इस जेई के कारण लोग अनजाने में वह दूषित पानी भी पी गये जब समाचार के बाद पता चला तो लोगों ने अपनी अपनी टंकी खाली की थी ।
लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और दूषित पानी की सप्लाई कर रहे हैं कभी भी पानी में ब्लीचिंग नहीं डाला जाता है जब पूंछा जाता तो कर्मचारियों का कहना होता है कि सामग्री का अभाव है बहुत ही कम मात्रा में जल संस्थान में आ रही है समस्त ग्रामवासियों की शासन प्रशासन से अपील है की जल संस्थान के कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए व निर्देशित किया जाए कि प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की जाए ताकि लोगों को समस्या ना झेलनी पड़े इस संबंध में जल संस्थान के जेई पवन कुमार से दूरभाष के द्वारा वार्ता की गई तो उनका कहना था के पानी जा रहा और कल से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी ग्राम ग्रामीणों ने माननीय जिलाधिकारी से अपील है कि इस विभाग की सख्त निगरानी कर इन को निर्देशित किया जाए कि प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *