मुढारी गांव के लिए जाने वाली मुख्य सड़क हुई गड्ढों में तब्दील

*मुढारी गांव के लिए जाने वाली मुख्य सड़क हुई गड्ढों में तब्दील*

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड़(महोबा) – जैतपुर ब्लॉक के प्रसिद्ध गांव मुढारी के रास्ते कुलपहाड़ स्टेशन और शहर को जाने वाली मुख्य सडक का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत हुआ था। जिसकी पांच वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है।जबकि इस सडक की मरम्मत का कार्य भी कई बार हो चुका और गड्ढों को ठीक कराने की पांच वर्षीय अवधि भी ख़त्म हो चुकी है। वहीं इस सडक से सैकड़ों की तादाद मे भारी वाहन जो की ओवरलोड होकर अकोना के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर रोजाना दौड़ते है। जिससे सडक पूर्णतः गड्डो मे तब्दील हो गई है। यहाँ तक की सडक पर चलने वाले वाहनों को देखकर ये लगता है की कहीं इन भयंकर गड्ढों के कारण वाहन पलट ना जाये और बड़ा हादसा ना हो जाये जिसकी शिकायत मुढारी मे आये चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से भी ग्रामवासियो ने की थी। क्योंकि सडक की हालत बद से बत्तर हो गई है, और इस सडक पर भारी वाहनों की आवाज़ाही बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिससे सडक चंद दिनों तक ही चल पाती है। जिससे मुढारी गांव के लोग हैरान व परेशान हो गए है अतः ग्रामवासियो का कहना है की अत्याधिक भारवाले वाहन एवं भारी वाहनों पर रोक लगाई जाये या सडक का चौड़ी करण करके मजबूत सडक का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *