दोहा
*विधा – दोहा*
*रक्षा बंधन*
💥💥💥💥
रक्षा बंधन में बहन ,
आती भाई पास ।
रोली चंदन को लगा ,
रखे सुरक्षा आस ।।
करे ईश से प्रार्थना ,
कभी न बदले प्यार ।
पावन रिश्ता है यही ,
तू आना हर बार ।।
एक सूत्र में है छिपा ,
ढेरों आशीर्वाद ।
श्रावण में बहना चले ,
करते घर शुभ नाद ।।
कभी नहीं कुछ कष्ट हो ,
माँ का रखना ख्याल ।
जीवन में तेरे सदा ,
प्यार बढ़े हर साल ।।
भाई के जीवन सदा ,
खिले खुशी के फूल ।
निकले जीवन से सभी ,
बाधाओं के शूल ।।
बंधन बाँधों नेह से ,
कभी न फिर यह तोड़ ।
टूटे तब जाती बदल ,
जीवन की हर मोड़ ।।
मोड़ – मोड़ पर साथ दे ,
रिश्तों में विश्वास ।
बंधन को पकड़े रखो ,
रहना दिल के पास ।।
💥💥💥💥💥💥
*व्यंजना आनंद ” मिथ्या “*✍🏻