खेतों की रखवाली कर रहे किसान की सर्प दंश से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम, घटना राठ तहसील क्षेत्र के झिंन्ना वीरा गाँव की है
खेतों की रखवाली कर रहे किसान की सर्प दंश से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम, घटना राठ तहसील क्षेत्र के झिंन्ना वीरा गाँव की है।
हमीरपुर जनपद में राठ तहसील क्षेत्र के झिंन्ना वीरा गाँव में खेतों में अपनी फसलों की रखवाली कर रहे 39 वर्षीय किसान चरणसिंह पुत्र बालादीन को रात्रि के समय जहरीले सांप के काट लिया।जिससे वह अचेत होकर खेतों में ही पड़ा रहा जब वह सुबह लौटकर नही आया तो परिजन उसे देखने के लिए खेतों की ओर गये जहां वह बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिवार के लोग उसे आनन फानन में राठ के सरकारी अस्पताल में लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई मुरलीधर ने बताया कि, मृतक खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा इस बार खेतों में उर्द मूंगफली व मूंग की फसल बोई हुई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी कमलेश के अलावा दो नाबालिग पुत्रियों व एक पुत्र को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। वही अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।