पुलिस ने डकैती की तैयारी करते 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

*पुलिस ने डकैती की तैयारी करते 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

राजनगर/छतरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- छतरपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश में राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा को मिली बड़ी सफलता, डकैती की तैयारी करते 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखविर की सूचना पर ग्राम इमलिया हनुमान जी मंदिर के पीछे कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे थे, सूचना लगते ही थाना प्रभारी पंकज शर्मा अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,घेराबंदी कर रामनारायण पटेल निवासी इमलिया,चंद्रप्रकाश उर्फ चंद्रफूल, जीवनलाल उर्फ जियालाल पटेल, सोहनलाल पटेल,आनंद कुमार पटेल निवासी महाराजगंज,जितेंद्र कुशवाहा,परमलाल कुशवाहा निवासी निवासी खैरी,अंकित पटेल,निवासी खजवा,को पकड़ा उनके कबजे से हथियार बंदूक कट्टा तलवार चाकू एवं जिंदा कारतूस जब्त किए गए,पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम खजुवा मैं दीपेंद्र पटेल के घर दिनांक 29,07,21 की रात्रि में चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी की गए दो मोबाइल एक सोने का लॉकेट कीमत ₹5000 जब किया गया दोबारा पूछताछ करने पर उनके कब्जे से अन्य 6 मोबाइल एवं एक कीपैड मोबाइल, चांदी कीमत ₹20000 जप्त की गई आरोपियों के कब्जे से एक 312 बोर की बंदूक एक 315 बोर की बंदूक एक 315 बोर का कट्टा 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस 12 बोर के चार जिंदा कारतूस 12 बोर की 10 आवाजी कारतूस 12 बोर की 3 खाली कारतूस एक खाली कारतूस 315 बोर का दो धारदार चाकू एक धारदार तलवार एक बेसबॉल का डंडा 8 एंड्राइड मोबाइल फोन एक कीपैड मोबाइल फोन सोने चांदी के जेवर समेत कुल तीन लाख का माल बरामद किया गया कार्यवाही के दौरान राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा, राजेश तिवारी, विनोद सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, रामनिवास साहू, शत्रुघन सिंह ,रामवीर राजपूत,धीरेंद्र पटेल, नारायण सिंह तथा एसडीओपी कार्यालय खजुराहो से आरक्षक देवेंद्र तिवारी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *