जन साहस संस्था के एम आर सी प्रोग्राम द्वारा मजदूरों को 63 राशन किट वितरित की गई

*जन साहस संस्था के एम आर सी प्रोग्राम द्वारा मजदूरों को 63 राशन किट वितरित की गई*

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-
कोरोना महामारी के चलते मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण कई मजदूरों को अपने पेट भरने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है एक तो काम नही मिल पा रहा है समय से ओर ऊपर से कोरोना का डर हमेशा सब में बना हुआ है इसी को ध्यान में रखते हुवे जन साहस संस्था की ओर महोबा जिला के जैतपुर पनवाडी एवं चरखारी से मजदूरों के हित के लिए चलाए जा रहे एम आर सी प्रोग्राम के तहत मजदूरों को गुरुवार के दिन में 63 लोगों को राशन सपोर्ट किया गया जिससे कि वे अपने परिवार को थोड़े समय के लिए भोजन उपलब्ध करवा सके मजदूरों को राशन सामग्री में जन साहस द्वारा 25 किलो आटा,10 किलो चावल,2 लीटर सरसो तेल,2 किलो शक्कर 1 किलो नमक,1.5 डेढ़ किलो अरहर दाल ,1 किलो मसूर दाल,1किलो खडी मसूर दाल500 ग्राम लालमिर्च,250 ग्राम हल्दी
एवं परिवार को बीमारी से बचाने के लिए 1 लीटर सेनिटाइजर ,20 मास्क ताकि काम पर जाए या घर से बाहर जाए तो लगा सके ,महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेनेटरी पेड एवं हाथ धोने ओर नहाने के लिए 5 साबुन सब मिलकर 14 तरह की सामग्री उपलब्ध करवाई गई ताकि परिवार के भोजन के साथ बीमारी से भी छुटकारा मिल सके ओर जन साहस के द्वारा जारी किए गए मजदूर हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई जिसके तहत मजदूरों को किसी प्रकार की समस्या आने पर उनको एक पेम्पलेट दिया गया ताकि वो जन साहस का टोल फ्री नम्बर 18002000211 पर अपनी समस्या बता सके यह टोल फ्री नँबर 24 घण्टे सातो दिन हमेशा चालू रहता है जिस पर मजदूरों के द्वारा फोन लगाकर समस्या बताई जाती है इस टोल फ्री नँबर के माध्यम से मजदूरों को सही मार्गदर्शन दिया जाता है और श्रमिको को शासकीय योजनाओं की जानकारी,बंधुआ मजदूर के मामलों में श्रमिकों को कानूनी सहायता,दिहाड़ी या मजदूरी विवाद के दौरान सहायता,कार्यस्थल पर बाल श्रमिक को रोकने में सहायता ,प्रवास के दौरान श्रमिको को आपातकालीन सहायता,श्रमिको को कानूनी सलाह समर्थन,श्रमिको को मानसिक स्वास्थ्य सहायता हमेशा उपलब्ध करवाई जाती है
राशन वितरण के दौरान जन साहस संस्था के एम आर सी प्रोग्राम के महोबा जिला समन्वयक राहुल कुमार रिसोर्सेस सेंटर फैसिलेटर जीतेंद्र जन साथी फैसीलेटर कमलेश कुमार फील्ड सुपरवाइजर ममता जी राजेश कुमार एवम् जन साथी मधु ,हंसकुमारी ,अमरकांत, शिवदयाल , मुबारक राशन सामग्री बाटने के दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *