मुख्यमंत्री योगी जी के प्रस्तावित दौरे के दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबन्ध
*मुख्यमंत्री योगी जी के प्रस्तावित दौरे के दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबन्ध*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-
मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा आगामी दिनांक 10.08.2021 को पुलिस लाइन महोबा, जनपद महोबा में उज्जवला 2.0 का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर कार्यक्रम को सकुशल/शान्तिपूर्ण वातावरण सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा द बताया गया है कि दिनांक 10.08.2021 को पुलिस लाइन रोड़ में किसी भी तरह के प्रवेश पर पूर्णतया रोंक रहेगी तथा कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम के दौरान जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेगा, जिसकी सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है, सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को इसके सम्बन्ध में सख्त निर्देश निर्गत किये गये हैं कि समय से चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग/बैरियर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाये एवं प्रत्येक प्वांइट पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी सुनिश्चित की जाये जिससे कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों को जनपद में प्रवेश करने से पहले रोंका जा सके ।
*भारी वाहनों को रोंकने हेतु चिन्हित किये गये स्थानों का विवरण-* मध्यप्रदेश तरफ से आने वाले वाहनों को कैमहा बार्डर पर, जनपद बांदा एवं जनपद हमीरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कबरई में तथा थाना कुलपहाड की तरफ से आने वाले वाहनों को सूपा तिराहे पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों को जनपद मुख्यालय में प्रवेश करने से रोंका जायेगा ।
महोबा पुलिस की सम्मानित जनपदवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुये पुलिस का सहयोग करें ।